Republic Day Shayari in Hindi for 26 January 2021 :- वीरों के बलिदान की कहानी है, मां के कुर्बान लालों की निशानी है, ऐसे लड़- लड़ कर बलिदान बर्बाद न कर, ये मात्र भूमी बड़ी कीमती वीरों की कहानी है| हैप्पी रिपब्लिक डे!
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ
Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26th January 2021
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत॥
Republic Day Wishes Status in Hindi
चलो फिर से खुद को जगाते हैं;
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं…
26 January Nare Happy Republic Day Slogan in Hindi ( गणतंत्र दिवस पर नारे )
Happy Republic Day Wishes Images, 26th January 2021 Wishes
मै भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
Happy Republic Day Wishes in Hindi
असली गणतंत्र तभी बनता है जब संविधान कागज से निकलकर आम
लोंगो के जिंदगी में शामिल हो जाये।
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ कि सब को हम पर मान हो जाये।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!॥
Happy Republic Day 2021 share these 26 January Gantantra Diwas Wishes in Hindi

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
26 January wishes Shayari in Hindi
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे
देश के लिए एक-दो तारीख नही
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे
Republic Day 2021 26 January Shayari in Hindi
खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है।
Happy Republic Day 2021 Wishes In Hindi
बता दो आज इन हवाओं को
जला कर रखो इन चिरागों को
लहू देकर जो ली आजादी
टूटने ना देना ऐसे प्रेम के धागों को,,
Republic Day Shayari in Hindi 2021
गुल खिला तो गुलसिता बना,
तिरंगा खिला तो हिंदुस्ता बना,
हिंदुस्ता खिला तो जहा बना,
हम खिले तो वतन बना,
वतन खिले तो हम,
।।वंदे मातरम् वंदे मातरम।।
जय हिंद जय भारत
Republic day Wishes ideas in 2021 | Republic Day
तीन रंग का है तिरंगा
ये ही मेरी पहचान है
शान देश की, आन देश की
हम तो इसकी ही सन्तान हैं,॥
मैं तो सोया था गहरी नींद मैं
सरहद पर था जवान जगा रात सारी,
ये सोच कर नींद मेरी उड़ गयी
जवान कर रहा रक्षा हमारी
Republic Day Wishes for 26 January in Hindi
भारत देश है हमारा और देश ने दिया हमें नागरिकता का इनाम|
करो अपने भारत के लिए कुछ ऐसा कि विश्व में हो जाये नाम||
गणतन्त्र दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द
26th Jan Happy Republic Day Wishes in Hindi

बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ…
Republic Day Wishes In Hindi Language
Ohhho, I love my India…
इस्लाम मेरा धर्म, वतन मेरा इंडिया।।
कर्म मेरा धर्म, चमन मेरा इंडिया।
Ohhho, I love my India…
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Republic Day Wishes Status in Hindi
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें॥
Happy Republic Day Wishes in Hindi Font 2021
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये॥
Ganatantra Divas Ke Shubh Avsar Per Deshvasiyon Ke Liye Ek Wishes Sandesh Likhen
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले॥
Gantantra Diwas Par Wishes in Hindi
इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ॥
Republic Day Wishes in Hindi Font
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे॥
26 January Republic Day Wishes in Hindi
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे॥
26 January Ki Shayari in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान॥
26 January Republic Day Wishes in Hindi
तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास॥
Desh Bhakti Wishes for Republic Day in Hindi
आज़ादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही दोंगे,
बची हो जो एक बूँद भी गरम लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नही होने देंगे ||
Republic Day Wishes Status in Hindi
देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥
26 January Happy Republic Day Wishes in Hindi
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली जिंदगी इस चमन मे,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जन्म मे
Heart Touching Republic Day Wishes in Hindi
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
26 January Wishes in Hindi
हर वक़्त मेरी आँखों में धरती का स्वपन हो
जब कभी मरू तो तिरंगा मेरा कफ़न हो,
और कोई ख्वाहिश नहीं ज़िन्दगी में अब,
जब कभी जनमु तो भारत मेरा वतन हो ।।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
26 January Republic Day Best Wishes in Hindi
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
26 January Republic Day ॥
26 January Republic Day Wishes Shayari in Hindi
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
हैप्पी रिपब्लिक डे.
Happy Republic Day Wishes in Hindi
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के॥
Happy Republic Day Status in Hindi Wishes 2021
काँटो में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ
सबको गले लगाएं हम गणतंत्र का पर्व मनाएं.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥
Republic Day Shayari 2021
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता
Republic Day Motivational Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है॥
Happy Republic Day Wishes | Gantantra Diwas Images Wishes in Hindi
देशभक्तों के बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
हैप्पी रिपब्लिक डे॥
26 January Par Wishes in Hindi
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान.
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें.॥
Republic Day Wish Wishes 2021 in Hindi
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी
जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं॥
26 January Gantantra Diwas Wishes in Hindi
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से ||
Happy Republic day 2021
26 January Ke Liye Wishes
भारत का गौरव और बढ़ें
ऐसे ही हमारा देश तरक्की की राहों पर चले
देश को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हैप्पी रिपब्लिक डे!
Gantantra Diwas Wishes Messages in Hindi With Images
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियों वतन के नाम पर॥
Happy Republic Day Wishes In Hindi
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे |
Jai Hindi, हैप्पी रिपब्लिक डे.॥
26 January Gantantra Diwas Wishes Messages in Hindi
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है…
Republic Day Wishes in Hindi
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं!
Happy Republic Day Gantantra Diwas Wishes in Hindi
देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम॥
26th January Wishes in Hindi
चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले|
हैप्पी रिपब्लिक डे!
Happy Republic Day Wishes in Hindi Images
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे..
Republic Day Hindi Wishes
याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है॥
26 January Ki Shubhkamnaye Wishes Hindi Me
चढ़ गये जो हसकर सूली
खाई जिन्होंने सीने पर गोली
देश उनको प्रणाम करता है
जो मिट गये देश के नाम पर
देश सदा के लिए उनको सलाम करता है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
26th January Wishes Happy Republic Day Wishes In Hindi
ऐ भारत हमारे संकल्पों का,
ग़र हम हकीकत कर सकें….
तो मानिए इस जन्मभूमि की,
इबादत हम कर सकें ।।।
Happy Republic Day Wishes In Hindi
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ॥
Shayari of Republic Day in Hindi
भारत के गणतंत्र का सारे जग में मान
दशकों से खिल रही उसकी अद्भुत शान
सब धर्मों को एक कर के रचा गया इसका इतिहास
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
Gantantra Diwas Ki Wishes Hardik Shubhkamnaye
प्रमुदित प्रफुल्लित दैदीप्यमान भारत
संकल्पित संवर्धित सामर्थ्यवान भारत
सुसज्जित तीन रंगों से प्रकाशवान भारत
समता स्वतंत्रता का आहवान भारत ।।
.